All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज जैना में सोमवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। एक सहायक अध्यापक की पत्नी ने अपने पति और एक प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच अवैध संबंध होने के शक में स्कूल में घुसकर दोनों की धुनाई कर दी।
पत्नी ने स्कूल में मारा छापा :-
जानकारी के अनुसार, सहायक अध्यापक पवन कुमार कक्षा में मौजूद थे, तभी उनकी पत्नी राजेंद्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचीं। उन्होंने अपने पति और प्रशिक्षु शिक्षिका को एक साथ देखकर गुस्से में आकर दोनों पर हमला बोल दिया। पत्नी ने दोनों को थप्पड़ों और मारपीट की बारिश कर दी। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और छात्राएं चीखते हुए इंद-उधर भागने लगीं।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई :-
इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। शिक्षक अभिभावक संघ के निर्देश पर विद्यालय के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है। पीटीए अध्यक्ष कमलेश बुधानी ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे शिक्षक समुदाय की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। मुख्य शिक्षाधिकारी अल्मोड़ा अंजय सयाना ने कहा कि विद्यालय का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप :-
शिक्षक की पत्नी राजेंद्र का कहना है कि उन्हें शक था कि उनके पति और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच संबंध हैं। उन्होंने कई बार इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि पवन कुमार लंबे समय से उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं और वह और उनके बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।