आत्महत्या का अनोखा तरीका : अंगीठी जलाकर जानलेवा गैस से की खुदकुशी।

 


 


All India tv news। हरिद्वार में एक युवक ने आत्महत्या करने का अनोखा तरीका अपनाया। युवक ने बाथरूम में कोयले की अंगीठी सुलगाई और जानलेवा गैस से खुदकुशी कर ली।

पुलिस जांच में जुटी :-

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान 35 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। वह हरिद्वार के एक होटल में काम करता था। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने जीवन से परेशान था और आत्महत्या करने का फैसला किया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? 

सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि वह अपने जीवन में असफल रहा है और अपने परिवार को खुश नहीं रख पाया है। उसने अपने परिवार से माफी मांगी है और कहा है कि वह उनके लिए बोझ बन गया था।

पुलिस क्या कहती है ?

पुलिस ने बताया कि युवक की मौत का कारण जानलेवा गैस की वजह से हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने आत्महत्या करने के लिए कोयले की अंगीठी का इस्तेमाल किया था, जिससे बाथरूम में जानलेवा गैस फैल गई और उसकी मौत हो गई।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।