All india tv news। हरिद्वार। आज गुरुवार को सिलगुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चैकिंग की गई, इस दौरान रविदास मंदिर रावली महदूद चौक एक स्कूटी सवार की चैकिंग की जिसमे नकली नोटों से भरा हुआ बैग मिला। बैग की तलाशी लेने के बाद 100 रुपए और 200 रूपए के नकली नोट पाए गए।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज कर दिया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर में किराए के मकान में नकली नोट छपाई का काम करता हैं। पुलिस ने बताए मकान में छापेमारी के दौरान 100 रुपए और 200 रुपए के 27300 रुपए के नकली नोट, कलर प्रिंटर व नकली नोट छपाई का सामान बरामद किया गया। अभियुक्त नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी जिला बिजनौर थाना स्योहारा ग्राम खलीलपुर निवासी को निम्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया।
इस घटना को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपने ऑफिस में प्रेस वार्ता दौरान पत्रकारों को बताया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 29800 रुपए बरामद हुए।