All India tv news। सल्ट ब्लॉक में बहु०प्रा०कृषि ऋण सहकारी समिति लि० में प्रबंध कमेटी संचालन मण्डल के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई। प्रबंध कमेटी संचालन मण्डल के लिए वोटिंग सुबह 11:00 से शुरू हुई और शाम 6:00 बजे परिणाम घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में जालीखान से लक्ष्मी देवी पत्नी दिनेश सिंह ( धौंपड़ी ), टुकनोली से कविता रावत पत्नी चंदन सिंह (टुकनौली), डंगूला से नंदलाल पुत्र स्व.शंकर लाल ( डंगूला ), डढरिया से उत्तम सिंह पुत्र पान सिंह (डढरिया), भ्याडी से पुष्कर सिंह पुत्र जोधा सिंह (डहला) और मैठाणी से बंशीधर पुत्र हरिदत्त (मैठाणी) निर्विरोध चुने गए हैं। इसके साथ ही थात तराड से
दयाल सिंह पुत्र ठग सिंह पाली घनियाल और मौलेख से हरीशचंद्र पुत्र गुसाईं राम ( मौलेख) ने जीत हासिल की है।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी तहसील सल्ट राजेंद्र सिंह रावत, निर्वाचन अधिकारी विकास भारती, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय सिंह मंडराल के साथ ही बहु०प्रा०कृषि ऋण सहकारी समिति लि० के कर्मचारी हेमा और चन्दन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
Follow us on👇