All india tv news। आज रविवार को सल्ट ब्लॉक के जीआईसी खुमाड़ के प्रांगण में तीन दिवसीय नवा महिला महोत्सव का आयोजन किया गया। सद्भावना एवं संवाद की धीम के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। कार्यक्रम के पहले दिन शहीद स्मारक
खुमाड़ में कार्यक्रम में शामिल सहभागियों ने पंचायती राज के मौजूदा हालात व भविष्य की संभावनाएं और पर्वतीय क्षेत्रों जीवन के बारे में सभी जानकारी अपने विचार व्यक्त किए।
श्रम योग संस्थान के कर्मचारियों एवं बाल मंच के सदस्य ने जगरूगता के बारे में नाटक एवं लोक गीत प्रस्तुत किए।
https://youtu.be/-IQqJ8g7Om4
द्वितीय दिवस का आरंभ लोक गीतों द्वारा किया गया।
रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्षा ने मंच के प्रगति का सारा ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्षा ने बताया कि मंच हर साल सम्पूर्ण प्रगति कर रहा है। हाल ही में मंच समूह सल्ट में 100और नैनीडांडा 25 समूह ताकत और एकता की मिसाल हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पारंपरिक खानपान व पारंपरिक क्षेत्रीय उत्पादों के स्टॉल लगाए गए जोकि महोत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने। प्रत्येक वर्ष की तरह इस महोत्सव में भी श्रम योग संस्थान प्रमुख सहयोगी की भूमिका में रहा और महोत्सव को सफल आयोजन बनाने में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान श्रम योग संस्थान के अध्यक्ष अजय ने अपने वक्तव्य में कहा कि नवे महोत्सव का सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी उनकी रचनात्मकता एवं प्रगति में श्रम योग संस्थान द्वारा निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया जायेगा।