All india tv news। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखण्ड आ रही है। उनके कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। राष्ट्रपति 8 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी। अगले दिन 9 दिसंबर को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LABSNA) पहुंचेंगी।वहां ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने अनुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है।
विवि.के समारोह में राष्ट्रपति द्वारा 650 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी। वहीं 36 को गोल्ड मेडल देकर 16 को पीएचडी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।