बताया जा रहा है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशानुसार ये कार्यवाही शुरू की गई।
नगर पालिका ने पहले घोषणा करते हुए सभी अवैध फड़ और खोखों को हटाने के लिए कहा गया, न हटाने कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की अनुमति के बिना लगाए गए केफड़ और खोखों का चालान तथा समान जब्त किया जायेगा।