घायल टाईगर की मौत ।


All india tv news । सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत मर्चूला मार्किट में कल रात टाईगर को घूमते देखा गया है जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

https://youtu.be/bbmiA5y5lU4

रेंजर अमूल इस्टवाल ने बताया की टाईगर टाईगर कल से घायल हो रहा हैं।ज्यादा तकलीफ होने के कारण शायद उसकी मौत हो गई है। रेंजर ने ये भी बताया कि टाईगर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ढेला रिजर्व सेंटर ले जाया जाएगा।