वन विभाग की कार्यवाई से नाराज ग्रामिणों ने डेढ़ घंटे लगाया जाम।


 All india tv news । बीते तीन दिन पहले सल्ट ब्लॉक के साकर गांव की महिला पर तेंदुए द्वारा जानलेवा हमला करने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गांव वालों का कहना है कि तीन दिन बीतने के बाद भी वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है । महिला पर हमला करने के बाद कल भी तेंदुए ने फिर से एक ग्रामीण पर हमला किया लेकिन वह बच निकलने में कामयाब हो गया । आसपास के सभी गांव वाले इतने डरे हुए है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मावेशियों के लिए चारा भी नहीं लाया जा रहा है,जिससे मावेशी भी भूखे है।

 ग्रामीणों का ये भी कहना है कि वन विभाग द्वारा पिंजरे में बकरे को बाधने के जगह मुर्गी का मीट रक्खा जा रहा है। विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी ड्रोन कैमरे नही लगाए गए है। 

ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद रेंजर अमूल इस्टवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उनके साथ सल्ट थाने की पुलिस भी थी। ग्रामीणों ने रेंजर के समझाने और ग्रामीणों की सभी बात मानने के बाद डेढ़ घंटे की मशकत के बाद जाम खोला गया। रेंजर ने ग्रामीणों को पूरा भरोसा देते हुए कहा कि जल्द ही पिंजरे बढ़ाए जाने के साथ बकरी का इंतजाम किया जायेगा।