All India tv news। सल्ट ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों में भारी मात्रा में संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना सामने आई। घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह ने परिसर के एक हिस्से में संदिग्ध पैकेट देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। इसके बाद उधमसिंह नगर तथा नैनीताल जिलों की बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वॉड टीम भी मौके पर पहुंची।
डॉग स्क्वॉड के मौली और रैम्बो की सहायता से विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पहले स्थान से कई पैकेट मिले और लगभग 15–20 फीट दूर दूसरे स्थान से भी पैकेट बरामद हुए। कुल 161 संदिग्ध विस्फोटक पैकेट बरामद किए गए।
बम निरोधक दस्ता ने सभी पैकेटों को एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और सील पैक किया। जांच में टीम ने पाया कि यह जिलेटिन रॉड प्रकार की विस्फोटक सामग्री है, जिसे आमतौर पर सड़क निर्माण के दौरान पत्थर व चट्टान तोड़ने में प्रयोग किया जाता है। टीम का कहना है कि इन्हें सुरक्षा कारणों से नियंत्रित तरीके से नष्ट करना आवश्यक है।
इस मामले में थाना सल्ट में धारा 4(क), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 तथा 288 बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची? किसने और क्यों इन्हें यहां छिपाया? इन सभी बिंदुओं की जांच में पुलिस जुट गई है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनसे जनता को अवगत कराया जाएगा।
Follow us on👇

