All India tv news। जौरासी रेंज के अंतर्गत सल्ट की ग्राम सभा टुकनोली, तड़ी और कटरिया कीचार डगूला क्षेत्र में तेंदुए/गुलदार की बढ़ती गतिविधियों की शिकायत पर वनक्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार मानिला अनुभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में गश्त की और संभावित मूवमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए।
स्थानीय ग्रामीणों ने दी जानकारी :-
गांव के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शाम के समय गुलदार/बाघ दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश :-
ग्रामीणों को मानव–वन्यजीव संघर्ष से बचाव हेतु टीम द्वारा महत्वपूर्ण सलाह दी गई, जिसमें शामिल हैं—
घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखें। झाड़ियों को काटकर क्षेत्र को साफ रखें।
स्कूल के छात्र–छात्राओं और जंगल जाने वाली महिलाओं को समूह में जाने की सलाह।
रात्रि में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
पालतू मवेशियों को खुले में न बांधें तथा गौशाला में मजबूत दरवाजे-खिड़कियां लगाएं।
मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम:-
वीरेंद्र सिंह रावत – वन दरोगा
संजय सिंह – वन आरक्षी
भरत सिंह – वन आरक्षी
वन विभाग का कहना है कि ट्रैप कैमरों की फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Follow us on👇





