All India tv news। "जाको राखे साईयां मार सके ना कोई " इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर खाई की ओर जाते हुए पेड़ पर अटक गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। देहरादून से उत्तरकाशी वाले रोड पर सुवाखोली-मोरियाना के पास उत्तराखंड रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर नीचे खाई की तरफ जाने लगी।जिससे सभी सवारियां चीखने चिल्लाने लगी। तभी बस थोड़ा सा नीचे जाकर एक पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी।घटना की सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ के पुलिसकर्मी व एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं।उन्हें अन्य वाहनों के माध्यम से उत्तरकाशी भेज दिया गया है। एसडीआरएफ टीम का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Follow us on👇