ALL INDIA TV NEWS। पूरे देश में हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े धूमधाम से बनाया जाता हैं। इस वर्ष भी 77वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी का अमृत महोत्सव) पूरे देश में बनाए जाने के साथ आज अल्मोड़ा जिले के वीरों की बारदोली कहे जाने वाले सल्ट के खुमाड़ ग्राम सभा में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
साथ ही सल्ट में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी का महोत्सव) बड़े धूमधाम से बनाया गया, स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कई स्थानों पर पौधा रोपड़ भी किया गया।