All India tv news। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में हल्द्वानी से एक छात्र के नदी में डूबने की खबर मिली है।खबर के अनुसार हल्द्वानी स्थित मुखानी में थाना क्षेत्र अंबा विहार निवासी छात्र चिन्मय जीना( 16 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ शनिवार को मुक्तेश्वर की तरफ घूमने गया।वहीं चाफी के पास नदी में नहाते समय चिन्मय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथी जैसे ही उसे बचाने के लिए उसके पास जाने लगे तभी वह तेज लहरों की चपेट में आ गया और लहरों के साथ बह गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसके परिजनों व पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन घटनास्थल पर पहुँची।पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी चिन्मय को ढूँढने में जुट गई है।साथ ही गोताखोरों को भी बुलाया गया है। चिन्मय को ढूँढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
Follow us on👇