पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

वन विभाग के श्रमिकों को नहीं मिला दो साल से मानदेय।

 


ALL INDIA TV NEWS। अल्मोड़ा के सोमेश्वर वन विभाग के श्रमिकों को पिछले दो साल से मानदेय नहीं मिला है जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वन विभाग के सोमेश्वर रेंज में विभिन्न श्रमिकों द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनके मानदेय का भुगतान नही किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि श्रमिक अनेकों बार मानदेय भुगतान की मांग कर चुके हैं परन्तु उनकी मांग पर कोई भी कदम नहीं उठाया है।जिसकी वजह से मानदेय न मिलने पर रानीखेत, अल्मोड़ा व द्वाहाट रैंज के दैनिक श्रमिकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय समय पर ना मिलने से उनके परिवार के सदस्यों का पालन-पोषण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिकों द्वारा यह भी कहा गया कि वे वनाग्नि शमन तथा वनीकरण का कार्य हमेशा पूर्ण मनोयोग से करते आ रहे हैं फिर भी उन्हें समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है। इस बैठक में गोविंद सिंह बोरा, गोपाल सिंह,हरीश भाकुनी, बचे सिंह, बाला दत्त भट्ट, पूरन कनवाल, कैलाश पांडेय, बलवंत कार्की, पूरन राम, सुंदर सिंह, खुशाल गिरी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/