All India tv news। उत्तराखंड में रह रहे खाटू श्याम के भक्तों के लिए राह हुई आसान। देहरादून से सीधा खाटू श्याम के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। खाटू श्याम के भक्तजनों की मांग पर सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा खाटू के लिए बस सेवा की घोषणा की गई थी जिसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा खाटू के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस देहरादून के सेलाकुई से दिल्ली- जयपुर होते हुए राजस्थान के सीकर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर तक जाएगी और अगले दिन वापस देहरादून के लिए खाटू से चलेगी। बस देहरादून आईएसबीटी से शाम 5:00 बजे चलकर अगली सुबह 7:00 बजे खाटू श्याम पहुुंचेगी। परिवहन निगम के अधिकारी संजय गुप्ता,बस के विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल व सुरेंद्र मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुसार अभी साधारण बस सेवा शुरू की गई है, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर एसी बस की व्यवस्था की जा सकती है।
Follow us on👇