All India tv news। अल्मोड़ा जिले में भिकियासैण ब्लॉक के अंतर्गत क्षेत्र बसेड़ी बसनल के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषक दिवस मनाया गया। इस पोषक दिवस के अवसर पर भट्ट की चूडकाणी, गहत की दाल और मडुये की रोटी जैसे अनेक स्थानीय व्यंजनों के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री नन्दी पाण्डेय ने पोषण माह के अंतर्गत मोटे अनाजों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं को पोषक आहार वितरित करने के साथ ही उन्हें पोषक आहार के महत्व के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर कोमल, बचूली देवी ,भागुली देवी , नन्दी देवी, गीता देवी ,सरूली देवी, शान्ती देवी, आराध्या पाण्डेय आदि लाभार्थी उपस्थित रहीं।
Follow us on👇