All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा नगर में बुधवार, 20 सितंबर 2023 से विश्व प्रसिद्ध 07 दिवसीय नंदादेवी मेले का गणेश पूजा के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया है। बृहस्पतिवार को फलसीमा पहुंचकर कदली वृक्षों को आमंत्रित किया गया। आज शुक्रवार को सप्तमी तिथि पर स्थानीय कलाकारों द्वारा नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने नंदा देवी मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि "नंदा देवी मेला हमें विरासत में मिला होने के कारण ये हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को अपने में ही समेटे हुए है। साथ ही उन्होंने इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी को दी है। इस मेले के दौरान मंदिर के पुुजारी तारा दत्त जोशी और प्रमोद ने पूजा संपन्न कराकर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस मेले में नंदादेवी मंदिर प्रांगण में दुकानों की सजावट भी की गई है। जिनमें तरह तरह का सामान सजाया गया है। मेले की चकाचौंध से पूरा अल्मोड़ा चमक रहा है।
Follow us on👇