All India tv news। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जिलाध्यक्ष ने कराया सुंदरकांड पाठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा के भिकियासैण में बीजेपी जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी को शुभकामनाएं दी व उनकी लंबी उम्र के लिए कराया सुंदरकांड पाठ
का आयोजन।
विश्वभर में यशस्वी व देशभर में जन-जन के प्रिय, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत भिकियासैण ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भागवान बद्री विशाल व भगवान केदार नाथ से उनपर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखने की प्रार्थना की। लीला बिष्ट भाजपा जिलाध्यक्ष, रानीखेत ने अपने निवास स्थान पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कराकर व प्रसाद वितरण कर मोदी जी की लंबे और निरोगी जीवन की कामना की है।
इस अवसर पर लक्ष्मी दत्त नैलवाल जी ,शंकर फुलारा जी ,ललित जोशी जी ,बालम नाथ गोस्वामी जी, दरवान बिष्ट ,बीर बिष्ट,मीना उप्रेती ,चित्रा नेलवाल,हंसी नैलवाल, रीना सतपोला,मीना सतपोला, आशा नेगी,गीता बिष्ट, किरन रावत, हेमा, जयंती जोशी आदि महिलाएं उपस्थित रही ।
Follow us on👇