All India tv news। आज अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण ब्लॉक में धूम धाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। सभी काश्तकारों व कारीगरों द्वारा सुबह के समय अपने अपने कार्यस्थल पर विश्वकर्मा पूजन किया गया। शाम के समय भिकियासैण मार्किट में विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में झांकियाँ निकाली गई और प्रसाद वितरण किया गया।
https://youtu.be/uSI5bm8-N9Q?feature=shared
इस अवसर पर डॉ. पुष्कर बिष्ट जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, निर्मला शर्मा जिला मातृशक्ति संयोजिका, दिनेश चंद्र जिला सह मंत्री, जगत सिंह, कुबेर सिंह, उमेश नैलवाल, कौशल सिंह, नंदा वल्लभ पांडे , दरबान सिंह बिष्ट, बालम नाथ गोस्वामी, नीरज बिष्ट, श्री कांत साहनी,मंगल, नंदू, प्रमोद, श्याम व अन्य दुकानदार शामिल रहे।
Follow us on👇