रविवार को मिले युवती के शव की हत्या का हुआ खुलासा।

 


 


All India tv news। उत्तराखंड में देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की पहचान सिलीगुड़ी की बार डांसर श्रेया के रूप में हुई है। युवती की हत्या का खुलासा हैरान करने वाला है क्योंकि हत्या के आरोप में पुलिस ने एक लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है।

 युवती मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय भी पिछले वर्ष तक सिलीगुड़ी ,पश्चिम बंगाल में तैनात था। वहीं पर लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की मुलाकात उससे हुई थी। कुछ समय बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। लेकिन बीते जुलाई 2023 में लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय की पोस्टिंग देहरादून में हो गई तो वो श्रेया को भी अपने साथ दून ले आया। उसने पहले कुछ समय के लिए उसे एक होटल में रखा और उसके बाद उसे एक फ्लैट किराए पर दिलाया। इस फ्लैट पर उपाध्याय आता जाता रहता था। इसी दौरान एक ओर जहां उपाध्याय की पत्नी को इसका पता चल गया था।वहीं दूसरी ओर डांसर श्रेया कर्नल उपाध्याय पर शादी का दबाव डाल रही थी। उससे छुटकारा पाने और अपनी गृहस्थी बचाने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल ने ये कदम उठाया और उसे मारने की योजना बनाई। लेफ्टिनेंट कर्नल उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात को युवती की ह्त्या की योजना बनाई। वह पहले उसे राजपुर में एक क्लब में ले गया और उसे काफी शराब पिलाई। उसके बाद लॉन्ग ड्राइव के बहाने रायपुर रोड पर ले जाकर रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास उपाध्याय ने युवती के सिर पर हथौड़े से लगातार कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को वहीं सड़क के किनारे एक नाले में फेंक दिया। 

आसपास के लोगों का कहना है कि इस रोड़ पर अक्सर रात 11 बजे तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है परन्तु उस रात बारिश की वजह से लोग शाम से ही अपने घरों में चले गए थे। जिसकी वजह से इस घटना के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.