All India tv news। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से परिवहन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की आशा भी जताई है। उन्होंने सभी चयनितों से कहा कि वे आत्म अनुशासन और नियमित दिनचर्या के साथ कार्य क्षेत्र में अपने नये जीवन का शुभारंभ करें और जन सेवा के इस कार्य में अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग करें।
उत्तराखंड परिवहन विभाग के सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी के अनुसार परिवहन विभाग के अन्तर्गत पिछले 02 वर्षों में सीधी भर्ती के माध्यम से 01 सम्भागीय निरीक्षक व 59 परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति प्रदान की गई। सहायक लेखाकार के 17 और कनिष्ठ सहायक के 39 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न 147 पदों की सीधी भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी एवं परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Follow us on👇