ALL INDIA TV NEWS। उत्तराखंड में बाहर के राज्यों में रहने वाले विशेष समुदाय के लोग हिंदू साधू का वेश धारण कर हिंदू घरों में भिक्षा लेने पहुंच रहे हैं। हिंदू संगठन रुद्रसेना ने हाल ही में ऐसे लगभग 20 से अधिक मुस्लिम युवकों को पकड़ा है। पता चला है कि ये साधु वेशधारी मुस्लिम ही पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर वहां की हिंदू महिलाओं को बहलाकर उनके घरों में मजारें बनवा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमाचल से लगे जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में पिछले कुछ महीनों से मुस्लिम युवकों के साधु वेश में आने और यहां के लोगों को बहलाकर उनके घरों में मजारें बनवाने की साजिश का पता चला है। यहाँ के हिंदू संगठन रुद्र सेना द्वारा कुछ दिन पहले ही सुदूर हनौल क्षेत्र में साधु वेश में एक मुस्लिम युवक को पकड़ा, जिसकी जांच करने पर उसके आधार कार्ड में उसका नाम खुशबीन पुत्र मोहम्मद तुफैल पाया गया। साथ ही आधार कार्ड में ताज़ीवाला यमुनानगर का पता लिखा हुआ है।
हिंदू संगठन रुद्र सेना के संयोजक राकेश तोमर उत्तराखंडी के अनुसार पिछले तीन महीने में जौनसार बावर क्षेत्र में खुशबीन साधु वेश में पकड़ा गया 20वां मुस्लिम युवक है। ऐसे कट्टरपंथी युवकों के द्वारा ही पहाड़ के भोले-भाले लोगों को बरगलाकर उन्हें अपनी साजिश का शिकार बनाया जाता हैं। यही लोग यहां पर लव जिहाद जैसी घटनाओं की साजिश रचते हैं।
इसके अलावा राकेश उत्तराखंडी ने यह भी बताया हैं कि हाल ही में हिंदू घरों में अवैध मजारें बनाने के षड्यंत्र के पीछे भी ऐसे ही साधु वेश में आये मुस्लिम युवकों का हाथ है। ये लोग देवभूमि उत्तराखंड में सनातन को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता को सावधान करते हुए कहा है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपने गांव में प्रवेश नही करने दिया जाए।