All india tv news। बाबा बौखनाग का आर्शीवाद और करोड़ों देशवासियों के की प्रार्थना से आज उत्तरकाशी टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों का आज रेस्क्यू ऑपरेशन करके सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है।
इस ऑपरेशन में केंद्र सरकार और राज्य ने अपने अथक प्रयासों से इन सभी 41 श्रमिक भाईयों की जिदंगी बचायी। आज टनल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी और जनरल बीके सिहं हर प्रकार से श्रमिकों की सुरक्षा पर अपनी नजर बनाये हुए थे।
सुरंग से बाहर आते ही मजदूरों के लिए टनल के अंदर ही श्रमिकों के प्रारंभिक स्वास्थ्य परिक्षण की व्यवस्था करायी गयी थी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिहं धामी जी ने रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर तारीफ की। टनल में फंसे सभी मजदूरों के परिजन भी वहाँ मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बीते 17 दिनों से इस सर्च अभियान पर अपनी नजर बनाये और हर पल की जानकारी ले रहे थें। आज मोदी जी ने ट्वीट कर सभी 41 मजदूरों और बचाव दल से जुड़े सभी कर्मियों को साथ ही सभी देशवासियों को बधाई दी जिन्होंने दिन रात एक करके मजदूरों की सकुशल बाहर निकलने के लिए प्रार्थना करी।