All India tv news। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत भिकियासैण ब्लॉक में स्थित पौराणिक वृद्ध केदार शिव मन्दिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी एवं कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर 26 और 27 नवम्बर 2023 को पौराणिक मेले व नहान का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 26 नवम्बर को वैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में बच्चों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व उत्तराखंड सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सोमवार 27 नवम्बर को मुख्य अतिथि द्वारा सामान्य ज्ञान व खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Follow us on👇