पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

योगी सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें।

  


  All India tv news । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने साधु टीएल वासवानी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को मांस रहित दिवस (नो नॉन-वेज डे) घोषित कर दिया है। इस फैसले के बाद 25 नवंबर, शनिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगें। योगी सरकार के फैसले के अनुसार विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सभी मंडलों के जिलाधिकारी और नगर आयुक्तों को पत्र लिखकर शिवरात्रि महापर्व, गांधी जयंती, महावीर जयंती, बुद्ध जयंती और साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने के आदेश देने के साथ ही आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


विशेष सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रदेश के महापुरूषों के जन्म दिवसों तथा कुछ प्रमुख धार्मिक पर्वो को 'अहिंसा' दिवस के रूप में मनाये जाने के उद्देश्य से शिवरात्रि के महापर्व, महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, साधु टीएल वासवानी की जयंती पर प्रदेश में स्थित सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के समय-समय पर निर्देश दिए जाते रहें हैं। इसी के क्रम में योगी सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व की ही भांति साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन पर 25 नवंबर को भी मांस रहित दिवस (नो नॉन-वेज डे) घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि 25 नवंबर 1879 को हैदराबाद सिंध में जन्मे साधु टीएल वासवानी जीव हत्या को रोकने के लिए अपना शीश तक कटवाने को तैयार हो गए थे। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/