रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

रावत ई स्टाम्प विक्रेता.

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

अल्मोड़ा में लाइक और सब्सक्राइब के चक्कर में गवायें दस लाख।

 


All India tv news। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक महिला को साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर दस लाख से अधिक रुपए ठग लिए हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।


दरअसल अल्मोड़ा के धारानौला में रहने वाली सुनैना किमत्वाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले साल दिसंबर में उनके पास किसी मोबाइल कंपनी से पार्ट-टाइम जॉब के अंतर्गत यू-ट्यूब और शेयर चैट में चैनल को लाइक और सब्सक्राइब का ऑफर मिला था। मोबाइल कंपनी उन्हें इस काम के बदले कुछ धनराशि देती थी। ठगों द्वारा सुनैना को अपनी धनराशि लगाकर मुनाफा कमाने के भी कुछ टास्क दिए गए। लेकिन जब ट्रेडिंग लिंक से पैसे अकाउंट में ट्रांसफर करने चाहे तो साइबर ठगों ने पैसे फसने की बात कहकर उनसे पहले कुछ अकाउंटों में पैसे डालने को कहा।सुनैना उनकी जालसाजी को नहीं समझ पाई और उसने अलग अलग खातों में 10,21,380 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद से उनका किसी से भी कांटेक्ट नहीं हो पा रहा था जिससे उन्हें उनके साथ हुई साइबर ठगी का पता चला।

सुनैना ने साइबर क्राइम थाने में पुलिस से मदद करने और उनका पैसा वापस करवाने की गुहार लगाई है।

पुलिस द्वारा लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है।



Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/