All India tv news। अल्मोड़ा जिले में विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में प्रसिद्ध मानिला देवी मन्दिर कमराड़ के परिसर में देवदार, जामुन, शहतूत, बांज, बुरांस, काफल और पीपल व बड़ के साथ ही अशोक सहित 105 पेड़ लगाए गए।
इस वृक्षारोपण में वन पंचायत के सरपंच बहादुर सिंह रावत और वन दरोगा मनोज उपाध्याय ने मुख्य भूमिका निभाई। इनके अतिरिक्त मन्दिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल, मन्दिर कमेटी के सदस्य नारायण सिंह रावत, बीडीसी प्रतिनिधि रविंद्र रावत, पूर्व बीडीसी सदस्य जंग बहादुर सिंह बिष्ट, राजेंद्र रावत, व धन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
इनके साथ ही महंत दत्त गिरी महाराज और महंत बाग गिरी महाराज ने भी पेड़ लगाए।मन्दिर परिसर में ना केवल पेड़ लगाए गए बल्कि सभी पेड़ों की सुरक्षा हेतु टी गार्ड भी लगाए।
Follow us on👇