All India tv news। उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की समस्याओं का होगा शीघ्र समाधान करने के लिए विश्वविद्यालय व शासन के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा अपने शासकीय आवास पर विश्वविद्यालय प्रशासन व शासन के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में विश्वविद्यालय को शीघ्र ही एक एम्बुलेंस व चिकित्सक उपलब्ध कराने , उपनल कार्मिकों का वेतन और अन्य समस्याओं का निवारण करने के साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के व छात्र-छात्राओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गए हैं।आपस में बैठ कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० परमिन्दर कौशल, अपर सचिव कृषि एवं कृषि शिक्षा आनंद स्वरूप, प्रभारी निदेशक शोध डॉ. अमोल वशिष्ठ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow us on👇