All India tv news। अल्मोड़ा जिले के विकास खण्ड सल्ट के अंतर्गत ग्राम सकरखोला में मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर में आज 24 जुलाई 2024 को कलश यात्रा के साथ ही संपूर्ण उत्तराखंड में पहली बार 2100 लीटर की ऐतिहासिक अखंड महाज्योती को महंत अशोक गिरी महाराज के कर-कमलों द्वारा प्रज्वालित किया गया। इसके साथ ही एकादश दिवसीय विष्णु महापुराण कथा के आयोजन का शुभारंभ किया गया है।
कलश यात्रा का आरंभ बठकेश्वर महादेव मंदिर पत्थर पानी से मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर सकरखोला तक ले जाया गया। मातृशक्ति के द्वारा मां के भजन कीर्तन भी किए गए। सल्ट पुलिस द्वारा भी अपनी सेवा दी गई। इस ऐतिहासिक अखंड महाज्योती प्रज्वलन के अवसर पर हरिद्वार के जूना अखाड़ा के महंत राधा मोहन गिरी व सोमेश्वर के महंत केशव गिरी भी उपस्थित रहे।
Follow us on👇