All India tv news। वर्तमान समय में देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां देश सेवा में जोर शोर से अपना योगदान देती रहीं हैं। इसी क्रम में चमोली जनपद की दो बेटियों का भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लैफ़्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। जिनमें से एक सोनम कंडारी नंदानगर के खलतरा गाँव और दूसरी प्रिया रावत कुमजूग गाँव की मूल निवासी हैं। दोनों बेटियों की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, ग्रामवासियों सहित समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई है।
ऑल इंडिया टीवी न्यूज भी देवभूमि की उन दोनों बेटियों को उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
Follow us on👇