All India tv news। आजकल लोगों में रील बनाने व फोटोशूट की दीवानगी इतनी बढ़ती जा रही है कि इसके लिए वे लोग अपनी जान को ही जोखिम में डाल रहे हैं। फोटोशूट के चक्कर में जान दांव पर लगाने का ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली से सामने आया है। इस मामले के अनुसार एक पति- पत्नी फोटोशूट कराने के लिए रेलवे पुल पर चले गए और उसी समय सामने से रेल आ गई। सामने से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों पति पत्नी ने घबराहट में 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। जबकि युवक-युवती को सामने पुल पर देखकर ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक भी लगा दिए थे और ट्रेन पुल पर पहुंचकर रूक गई थी। यदि उन दोनों ने छलांग ना लगाई होती तो भी ट्रेन उनसे ना टकराती। गनीमत रही की उनकी जान तो बच गई लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । पत्नी का इलाज बांगड़ अस्पताल में चल रहा है उनका एक पैर फैक्चर हुआ है। जबकि पति को जोधपुर रेफर किया गया है। उनकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार पाली के गोरमघाट में मीटर गेज ट्रेन के लिए बने हेरिटेज पुल पर शनिवार दोपहर 2 बजे यह घटना घटी। पति का नाम राहुल मेवाड़ा (22) और पत्नी का नाम जाहन्वी (20)है, और ये कलालों की पिपलियां (बगड़ी नगर) के निवासी बताए जा रहे हैं।
Follow us on👇

