UKPSC की प्री-परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई संपन्न।

   


All India tv news। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के अंतर्गत 189 पीसीएस के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज 14 जुलाई 2024 को किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों के साथ साथ उसके आस पास के स्थानों पर भी पुलिस द्वारा पूरी निगरानी रखी गई। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई। जिसमें सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक पहला सत्र रखा गया और उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दूसरा सत्र रखा गया। 405 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 1,49,509 में से 1,41,256 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 



आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से 71,264 अभ्यर्थी प्रथम सत्र में उपस्थित रहे जबकि 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। और इसी प्रकार द्वित्तीय सत्र में भी 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में प्रथम सत्र की कुल 
उपस्थिति 47.67 प्रतिशत रही और द्वित्तीय सत्र की कुल उपस्थिति 46.81 प्रतिशत रही।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।