All India tv news। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर हर साल वृक्षारोपण किया जाता है। इस वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस हरेला लोकपर्व पर लगभग दो करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा देहरादून सालावाला कॉम्प्लेक्स में “हरेला लोकपर्व” के उपलक्ष्य में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क फलदार पौधों के वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के लोकपर्व "हरेला" के अवसर पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा इस वर्ष लगभग 9.50 लाख विभिन्न फलदार पौधों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें निःशुल्क वितरण योजना के अन्तर्गत 5.10 लाख फलीय पौधे वितरित किये गए। इस पर्व पर सभी राजकीय विद्यालयों में भी वृक्षारोपण किया जाना है।
Follow us on👇

