All India tv news। उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे लगभग 4500 अतिथि शिक्षक जून माह का वेतन ना मिलने से परेशान हैं। ये शिक्षक दुर्गम से अति दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में पूर्ण निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य कर रहे हैं। जिसका परिणाम विगत वर्षों के परिक्षाफल में साफ दिखाई दे रहा है। अतिथि शिक्षक विद्यालय में अपने विषय के शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्य भी करते हैं। ऐसे में मानदेय रोकना उन्हें हतोत्साहित करने जैसा है। जबकि विगत वर्षों में दीर्घकालीन अवकाश का वेतन अतिथि शिक्षकों को दिया जाता रहा है।
अल्मोड़ा जिले के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश सिंह चौहान के अनुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को वेतन नहीं देने से संबंधित कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है। फिर भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उनके ब्लॉक में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को जून माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे सभी गेस्ट टीचर आहत हैं। अध्यक्ष चौहान का कहना है कि वे लोग इतने कम मानदेय पर भी पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। मानदेय नहीं मिलने से शिक्षण कार्य पर प्रभाव पड़ सकता है।
प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों को शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री पर अपने सुरक्षित भविष्य को एक भरोसा बना हुआ था लेकिन जून माह का वेतन ना दिये जाने पर उनकी सारी आशाएँ चूर होती नजर आ रही है। चौहान ने विभाग व अधिकारियों से जल्द से जल्द उनका वेतन देने की अपील करते हुए कहा है कि यदि 25 जुलाई तक वेतन नहीं दिया जाता, तो समस्त अतिथि शिक्षक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगें।
Follow us on👇

