All India tv news। पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के कारण आज मौलेखाल डोटियाल मार्ग पर नौकुचिया से लगभग सौ मीटर आगे बादल फटने से एक पेड़ सड़क पर आ गिरा जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ को काटकर एक हिस्से को सड़क से हटाकर वाहन जाने का रास्ता बनाया परंतु जैसे ही वाहन संख्या HR55AE9107 वहां से गुजर रही थी उसी समय पेड़ का दूसरा सिरा छटककर वाहन से टकरा गया। वाहन में बैठे सभी लोग सुरक्षित है।
Follow us on👇