All India tv news। अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने जिले के उपभोक्ताओं के लिए आंचल घी के दामों में गिरावट कर दी है। अल्मोड़ा दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया के अनुसार दुग्ध संघ अल्मोडा ने आज 20 जुलाई 2024 से अपने दुग्ध उपभोक्ताओं को एक बडी राहत के अंतर्गत शुद्ध आंचल घी की कीमतों में कटौती कर दी है। जिसके तहत अब 500 मिली घी की कीमत 350 रुपए के बजाय 325 रुपए हो गई है। वहीं
1 लीटर घी की कीमत जो अब तक 695 रूपये थी वही आज से 645 रूपये में मिलेगा। साथ ही अध्यक्ष खोलिया ने यह भी बताया कि संस्था के मिल्क एटीएम वाहनों पर भी उपभोक्ता आंचल घी पर मिली इस छूट का लाभ ले सकते हैं।
Follow us on👇