All India tv news। मानसून के आते ही अधिकतर राज्यों में मच्छर जनित बिमारियाँ बढ़ने लगती हैं। ऐसे मौसम में कई नई बिमारियाँ भी पैदा होती हैं। ऐसे ही एक नए चांदीपुरा नामक वायरस का आतंक गुजरात में छाया हुआ है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में इस चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से बीते कुछ ही दिनों में छह बच्चों की मौत हो गई है और 12 से अधिक संक्रमण के संदिग्ध मामले पाए गए हैं।
जिनमें से चार साबरकांठा, तीन अरावली, एक महिसागर, एक खेड़ा व दो राजस्थान और एक मध्य प्रदेश से हैं, जिनका इलाज गुजरात में ही चल रहा था। अब तक छह की मौत हो चुकी हैं। जबकि मौत का कारण चांदीपुरा वायरस है या कुछ और इसका पता सैंपल के नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल का कहना है कि चांदीपुरा वायरस संक्रामक नहीं है। फिर भी प्रभावित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग इस तरह की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है।
Follow us on👇