उधम सिंह नगर पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश।


 ALL INDIA TV NEWS। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में बीते दिनों में मंदिरों एवं घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। 

जब मामला उधम सिंह नगर पुलिस के पास गया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की छानबीन शुरू कर दी। सूत्रो के अनुसार मंदिरों से सोने चांदी के आभूषणों को चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का किया खुलासा।

गिरोह मंदिर में चोरी के बाद सुनार की मदद से आभूषणों को गला देते थे। फिर दूसरी जगह बेच देते थे। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों के साथ दिल्ली से किया गिरफ्तार। चोरी की घटना का अंजाम देने के लिए चोरी की गई  मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के अच्छे कार्य के लिए 1500 रुपए के ईनाम की घोषणा।