All India tv news। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चुने गए 40 नर्सिंग अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए दी बधाई। बोर्ड ने अंतिम चयन परिणाम के बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल 40 अभ्यर्थियों का चुनाव किया गया।
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 40 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए जिसके अंतर्गत पौड़ी जिले में 6, पिथौरागढ़ जिले में 8,अल्मोड़ा जिले में 5, टिहरी और हरिद्वार तथा रुद्रप्रयाग व नैनीताल जिलों में 4-4, देहरादून में 2, उत्तरकाशी व बागेश्वर के साथ ही चम्पावत जिले में 1-1 नर्सिंग अधिकारी की नियुक्ति दी गई है। इन पदों पर नियुक्ति के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था के सुचारू रूप से चलने की उम्मीद की जा रही है।