All India tv news। आगामी राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी 2025 से उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे हैं। जिनका समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जाना है। इन राष्ट्रीय खेलों में पूरे देश से आने वाले खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिसके तहत एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक की सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क का मुआयना कर चौड़ीकरण में जद में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमणकारियों को 15 दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी के अनुसार हल्द्वानी की सड़कों का कायाकल्प करने के अलावा गंदी नालियों में भी सफाई रखी जाएगी जिससे खिलाडियों को आने जाने में सुविधा के साथ ही एक स्वच्छ वातावरण भी मिल सके।