All India tv news। आज12 दिसम्बर 2024 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और मातृशक्ति जिला रानीखेत की चौखुटिया प्रखंड के खंड मासी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ रानीखेत जिला अध्यक्ष डॉ. पुष्कर बिष्ट, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका चंद्रा कोहली, रामनगर मठाधीश योगी बाबा कंकईया नाथ, काशीपुर जिला धर्म प्रसार सह प्रमुख हिरदेश शर्मा, रामनगर प्रखंड मंत्री हरीश प्रकाश और रानीखेत जिला संयोजक बजरंग दल लोकेश जोशी द्वारा सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की तस्वीरजी के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक का संचालन डॉ. पुष्कर बिष्ट जिला अध्यक्ष, रानीखेत द्वारा किया गया। बैठक में विभाग संयोजिका चंद्रा कोहली ने मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के बारे में जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृशक्ति को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही काशीपुर जिला मंत्री सूरत चौधरी ने भी वर्तमान में बांग्लादेश की स्थिति से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष पुष्कर बिष्ट ने मासी में संगठन की स्थापना होने पर नवीन दायित्ववानों को बधाई देने के साथ ही लव जिहाद, धर्मांतरण और गौ-हत्या जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए सभी सनातनी बंधुओ को एकजुट होने का आवाहन किया।