All India tv news। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत लोअर पीसीएस के लिए 13 दिसम्बर 2024, शुक्रवार से आवेदन शुरू हो रहे हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार परीक्षार्थी 04 जनवरी 2024 तक लोअर पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन के दौरान हुई त्रुटि में सुधार हेतु 10 से 20 जनवरी तक संशोधन के लिए समय दिया जायेगा।