All india tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा के अंर्तगत दानापानी के पास रोडवेज बस का स्टेयरिंग जाम होने के कारण बस ड्राइवर ने अपनीसूझबूझ से बस को दीवार की तरफ कर बस को रोका दिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।
बताया जा रहा हैं कि बस रोडवेज देहरादून रानीखेत डीपू 11:42 बजे बस में 25 सवारियां को लेकर अपने गंतव्य पर जा रही थी।