All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में आज सल्ट विधायक महेश जीना द्वारा अपने कर कमलों से जीआईसी झीपा में नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गए।
विधायक महेश जीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विधायक को शॉल और स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सल्ट विधायक के साथ समाज सेवी अधिवक्ता करन जीना, प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य नरेंद्र भंडारी, सल्ट मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी, देवीदत्त शर्मा, कुंदन बिष्ट, संजय सत्यबलि, विनोद ध्यानी, शंभु दयाल, गिरीश राणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज सजान व समस्त स्टाफ के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Follow us on👇