All India tv news। उत्तराखंड में लगातार दर्दनाक हादसों का सिलसिला बरकरार है। प्रदेश में आए दिन किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सुनने में आ रही है। ऐसी ही एक खबर बुधवार को जनपद रुद्रप्रयाग से सामने आई है, जिसमें एक कार दुर्घटना में महिला फार्मासिस्ट की मौत हो गई है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जनपद में रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और कार सवार महिला को ऐंबुलेंस से हस्पताल पहुँचाया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कार सवार महिला 42 वर्षीय कुशमलता पत्नी राजीव कुमार अगस्त्यमुनि की निवासी हैं और उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।
आज बुधवार सुबह कुशमलता पौड़ी जिले के श्रीनगर से अपने निजी वाहन मे सवार होकर अगस्त्यमुनि की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में ये हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से उनके घर, गांव और क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटि है। Follow us on👇