All India tv news। आजकल देश में सभी जगह ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोग अक्सर सस्ते ऑफर और ऑनलाइन खरीदारी केके चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो रहें हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी के एक व्यापारी के साथ घटित हुआ है। व्यापारी के अनुसार उसने वेबसाइट के जरिये सूरत की एक कंपनी को बड़ी मात्रा में साड़ी और सूट का ऑर्डर दिया था। जिसके लिए उसने कंपनी के खाते में 1.27 लाख रुपये भी जमा करवा दिए।लेकिन जब कंपनी ने सामान की डिलीवरी नहीं की तो व्यापारी ने कंपनी के एक व्यक्ति को फोन किया जिससे व्यापारी ने पहले भी बात की थी और उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया था।लेकिन वह नम्बर बंद मिला। फ्रॉड होने की आशंका से व्यापारी ने मामले की सूचना मुखानी थाने में दी और कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई।
मीडिया से मिली जानकारी में थाना प्रभारी विजय सिंह के अनुसार पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर कंपनी के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राज्य पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं।
पुलिस ने लोगों से किसी भी ऑनलाइन लेन-देन से पहले संबंधित वेबसाइट और कंपनी की विश्वसनीयता की जांच करने की अपील की है।
Follow us on👇