All India tv news। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच-पर्चे की नई दरों का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस शासनादेश के अनुसार अब से तीन साल तक राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जांच-पर्चे व इलाज की नई दरें लागू कर दी गई हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा जारी नई दरों के शासनादेश के मुताबिक अब ओपीडी का पर्चा 20 रुपये और आईपीडी का पर्चा 50 रुपये में बनाया जाएगा। आगामी तीन साल तक इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अतिरिक्त रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज भी संबद्ध चिकित्सालय द्वारा संचालित हैं।
प्रति मरीज के हिसाब से जांच-पर्चे की नई दरें :-
ओपीडी पंजीकरण शुल्क 20 रुपये, आईपीडी पंजीकरण शुल्क 50 रुपये, जनरल वार्ड शुल्क 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड शुल्क 300 रुपये, एसी वार्ड शुल्क 1000 रुपये, अल्ट्रासाउंड शुल्क 570 रुपये, सीटी स्कैन 1350 रुपये, एमआरआई शुल्क 2848 रुपये, डायलिसिस शुल्क 1400 रुपये और एंबुलेंस शुल्क पांच किमी तक 200 रुपये।
Follow us on👇