खदेरागांव-रगड़गाढ मोटर मार्ग बनने की खुशी में स्वागत-सम्मान समारोह।

 


All India tv news। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में कई सालों से सड़क लाने की गुहार लगाने वाले खदेरागांव-रगड़गाढ के ग्रामीणों का सपना पूरा हो गया है। मुख्य सड़क से खदेरागांव-रगड़गाढ मोटर मार्ग बनकर तैयार हो गया है, जिसकी खुशी में ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत और बीटीसी सदस्य का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

आपको बता दें कि खदेरागांव-रगड़गाढ मोटर मार्ग के लिए यहां के क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले कई सालों से प्रयास किया जा रहा था।लोगों को जालीखान या मुख्य सड़क तक पहुँचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीमार और बुजुर्ग लोगों को चारपाई या डोली में लाया जाता था। क्षेत्र की समस्या को देखते हुए सल्ट ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत द्वारा बीते वर्ष 2024 में लगभग सात किलोमीटर के इस मोटर मार्ग का काम चालू करवाया गया। https://youtu.be/6BWNPCe1pcQ?si=MC4X4cGIQSXVoH8Q

और अब रगड़गाढ़, मायालबाखलि, खदेरागांव आदि चार-पांच गांव को जोड़ते हुए ये मोटर मार्ग बनकर तैयार हो चुका है और इसी खुशी में क्षेत्रवासियों द्वारा सल्ट ब्लॉक प्रमुख व बीटीसी मेंबर को धन्यवाद देने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, बीटीसी सदस्य विक्रम रावत,ग्राम प्रधान खदेरागांव हेमा देवी, उप प्रधान आलम सिंह, ग्राम प्रधान रगड़गाढ गीता देवी, महिपाल, जगत कोहली, आनंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, बालम सिंह, रुद्र सिंह, अनिल चंद्र, कमल सिंह, प्रेम सिंह, विजय सिंह, ऑप्रेटर सुमित व गणेश सिंह रावत के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/