All India tv news। उत्तराखंड के पौड़ी जिला अस्पताल में देहलचौरी बस हादसे के घायलों के ईलाज के दौरान हुई अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर सीएम धामी ने नाराजगी जताते हुए डीएम पौड़ी से इस मामले की रिपोर्ट तलब की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिला अस्पताल में हुई अव्यवस्थाओं पर डीएम से रिपोर्ट तलब करने के साथ ही घायलों के ईलाज में लापरवाही बरतने वाले
अधिकारी और कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में मंगलवार को ली गई उच्च अधिकारियों की बैठक कर देहलचौरी बस हादसे में घायलों के उपचार मामले में मिली शिकायत पर नाराजगी जताई और बस हादसे में घायलों को ठीक इलाज नहीं दिए जाने पर डीएम पौड़ी से रिपोर्ट तलब की गई है।
इसके अतिरिक्त सीएम धामी ने जिला अस्पताल में आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए है।
मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 05-05 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 01-01 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow us on👇